नयी दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष Atishi के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान “आप” विधायकों ने ‘कब आएंगे 2500 रुपए’ लिखे बैनर लेकर आज नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं 2500 रुपए मिलने का इंतजार कर रही हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए दिलाने को लेकर सोमवार को विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उसके वादे याद दिलाए और पूछा कि महिलाओं के खाते में 2500 रुपए कब आएंगे?
Atishi ने महिलाओं को 2500 रुपये देने को लेकर रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री ने 08 मार्च की तारीख दी थी, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपए नहीं मिले। Atishi ने प्रधानमंत्री से पूछा कि दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए कब आएंगे, आपकी गारंटी पूरी होगी या एक बार फिर जुमला साबित होगी।
Atishi ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली की हर महिला के खाते में 08 मार्च को 2500 रुपए आएंगे। आठ मार्च आकर चली गई। अब यह साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला। श्री मोदी ने गारंटी के नाम पर दिल्ली की महिलाओं को धोखा दिया है।
Atishi प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दिल्ली की हर महिला के खाते में 08 मार्च को 2500 रुपए आएंगे
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं विधायक संजीव झा ने कहा कि श्री मोदी ने कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में 2500 रुपए की स्कीम पास कर दी जाएगी और 08 मार्च से पहले हर महिला को 2500 रुपए मिल जाएगा, लेकिन 08 मार्च को एक कमेटी बना दी। कमेटी की कितनी बैठक हुई और क्या फैसला हुआ, कब तक फैसला होगा, इस बारे में कुछ पता नहीं है?
हमारे यहां महिलाएं आकर पूछती हैं कि 2500 रुपए कब आएंगे? अब हमारी जिम्मेदारी है कि इस बारे में हम भाजपा से सवाल करें। देश के प्रधानमंत्री झूठा साबित हो जाएं, यह देश के लिए शर्मनाक बात है। दिल्ली बजट को लेकर श्री झा ने कहा कि बहुत सारे वादों को लेकर भाजपा सत्ता में आई है। हम चाहते हैं कि इस बजट में भाजपा अपने वादों को पूरा करे।
भाजपा ने होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था, होली बीत गई, लेकिन मुफ्त सिलेंडर लोगों को नहीं मिला।वहीं, ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपए देने की तारीख तय की थी।
अब 08 मार्च निकल चुकी है और अब दिल्ली का बजट सत्र भी आ चुका है। कैबिनेट की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन महिलाओं के खाते में 2500 रुपए नहीं आए। दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही है कि उनके खाते में 2500 रुपए कब आएंगे?