पंजाब के लोग सरकार के कामों से खुश : Arvind Kejriwal

Author name

June 24, 2025

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने कहा कि पंजाब में सरकार के कामों से लोग खुश हैं इसलिए वहां विधानसभा उपचुनाव में शानदार सफलता हासिल हुई है।

सोनीपत कोर्ट में पेश नहीं हुए Arvind Kejriwal, अगली सुनवाई 31 मई को

Arvind Kejriwal ने उपचुनाव के परिणाम आने के बाद आज एक्स पर कहा ”गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया। दोनों जगह पिछले चुनाव के मुक़ाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है।”

Arvind Kejriwal ने कहा ”ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज़्यादा वोट दिया है। गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है।”

आप नेता ने कहा कि दोनों जगह कांग्रेस और भाजपा, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं। इन दोनों का एक ही मकसद था -“आप” को हराना लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा ”पंजाब में सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत। अब फाइनल की बारी है।”

Arvind Kejriwal  ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश हैं

उल्लेखनीय है कि पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आप के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के भारत भूषण आशु से 10637 मतों के अंतर से विजयी रहे। वहीं गुजरात विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट भाजपा और एक आप के खाते में गयी है। गुजरात की विसावदर सीट पर आप उम्मीदवार इटालिया गोपाल ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार किरिट पटेल को 17554 मतों से हराया।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment