Arbaaz Khan Wedding: 56 साल के अरबाज खान ने 15 साल छोटी शोरा खान से किया निकाह

Arbaaz Khan Wedding सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं जानकारी के मुताबिक…

Arbaaz Khan Wedding

Arbaaz Khan Wedding सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं जानकारी के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान को डेट कर रहे थे फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया आज यानी 24 दिसंबर को अरबाज खान और शौरा खान निकाह करेंगे इसके लिए खान परिवार ने पूरी तैयारी कर ली है

 

 

Arbaaz Khan Wedding अरबाज खान की शादी के सारे फंक्शन बहन अर्पिता खान के घर पर होंगे

छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए सलमान खान वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं और धीरे.धीरे पूरा खान परिवार अरबाज और शौरा के निकाह में शिरकत करने के लिए पहुंच रहा है रिपोर्ट्स के मुताबिक निकाह में शामिल होने के लिए रवीना टंडन बेटी राशा के साथ सोहेल खान बेटे के साथ अरबाज खान के बेटे अरहान खान और यूलिया वंतूर वेन्यू पर पहुंच चुके हैं

 

 

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान और शौरा खान ने अचानक शादी का डिसिजन लिया और वो इसे जल्द करना चाहते थे अरबाज और शौरा की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के दौरान हुई थी दोनों ने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा था

Arbaaz Khan Wedding शौरा से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे

लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया कुछ दिनों पहले जॉर्जिया ने अरबाज खान संग ब्रेकअप का खुलासा किया था जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करने से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी रचाई थी दोनों की लव मैरिज थी लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई फिर दोनों ने साल 2017 में एक.दूसरे से तलाक ले लिया था मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिनका नाम अरहान खान है

 

Arbaaz Khan Wedding आखिर कौन हैं अरबाज की दुल्हन शौरा खान

बी.टाउन मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर वह हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं। इतना ही नहीं छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता का नाम भी शौरा के इंस्टाग्राम की लिस्ट में शामिल हैं।

बता दें कि शौरा खान अपने लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हैं यही वजह है कि शौरा खान का इंस्टाग्राम का अकाउंट पर प्राइवेसी लगा रखी है। अब वो अरबाज खान के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।

Arbaaz Khan Wedding अरबाज और शौरा की लव स्टोरी

अरबाज और शौरा पहले एक.दूसरे के अच्छे दोस्त बने थे। इसके बादए दोनों को एक.दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। जैसा हर लव स्टोरी में होता है वैसे ही अरबाज और शौरा के साथ हुआ। दोनों को प्यार पटना शुक्ला की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों को अक्सर एक साथ देखा गया।

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *