cinema

Animal Pre Teaser Out: रणबीर कपूर आये हाथ में हथौड़ा लिए खूंखार अंदाज में नजर, रिलीज़ हुआ टीज़र

Animal Pre Teaser Out: Ranbir Kapoor came in a fierce look with a hammer in his hand, teaser released

Animal Pre Teaser : हर एक्टर अपने आपको हमेशा आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म बनाकर लोगो का जीत जीतने के लिए कड़ी मेहनत करता है इतना ही नहीं एक्टर रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘एनीमल’ में दिखाई देने वाले हैं. दर्शक काफी अरसे से फिल्म की रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं. अब फिल्म मेकर्स ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का प्री-टीजर रिलीज कर दिया है.

Animal Pre Teaser : इतनी भाषाओ में होगी रणबीर सिंह ये फिल्म रिलीज़

आपको बताते चले कि फिल्म के प्री-टीजर को देखकर लग रहा है कि रणबीर ‘एनीमल’ में भरपूर एक्शन के साथ दिखाई देने वाले हैं. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनीमल’ जिसे भूषण कुमार ने बनाया है, एक क्लासिक स्टोरी है जिसमें रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार कलाकार भी दिखाई देंगे. फिल्म 11 अगस्त 2023 को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज की जाएगी.

Animal Pre Teaser

जानिए आखिर क्या है Animal Pre Teaser में खास?

अगर इसके टीज़र की बात करें तो ‘एनीमल’ के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका प्री-टीजर रिलीज किया गया है जिसने दर्शकों की बेसब्री और बढ़ा दी है. प्री-टीजर की शुरुआत में कुछ लोगों को दिखाया गया है जो खास तरह के फेस मास्क पहने हुए हैं और उनके हाथ में कुल्हाड़ी है.

ये भी पढ़े – Bollywood

Animal Pre Teaser के आखिर में इस शैतान का आधा चेहरा दिखाया

इसके बाद फिल्म के लीड रोल की एंट्री होती है जो एक हथौड़ा उठाता है और एक-एक करके सभी को ऐसे काटना शुरू करता है जैसे उसपर शैतान सवार हो गया हो. प्री-टीजर के आखिर में इस शैतान का आधा चेहरा दिखाया जाता है, जो और कोई नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं. पूरे प्री-टीजर के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है.

Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button