देश के जाने.माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक बैल का वीडियो शेयर किया है और दिल छू लेने वाली बात कही है दरअसल ये बैल इतना समझदार है कि गौशाला में उसे कोई भी काम करने के लिए कहना हीं पड़ता बल्कि वो अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सारे काम खुद ही करता है
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया बैल का वीडियो
समझदारी सिर्फ इंसानों में ही नहीं होती बल्कि कुछ जानवर भी ऐसे होते हैं जिनकी समझदारी की मिसाल दी जाती है ऐसा माना जाता है कि गोरिल्ला बाकी जानवरों की तुलना में काफी होशियार होते हैं उनकी समझ देख कर इंसान भी हैरान रह जाते हैं वैसे समझदारी के मामले में बैल भी कुछ कम नहीं होते फिलहाल सोशल मीडिया पर एक बैल का ही वीडियो वायरल हो रहा हैए जिसकी समझदारी देख कर न सिर्फ आम लोग बल्कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी उसके फैन हो गए हैं इस बैल का नाम रामू है जो पंजाब में रहता है music
आनंद महिंद्रा को तो आप जानते ही होंगे वह देश के एक जाने.माने बिजनेसमैन हैं
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं आनंद महिंद्रा तरह.तरह वीडियोज शेयर करते रहते हैं इसके साथ ही लोगों को मोटिवेट भी करते रहते हैं इस बैल वाले वीडियो को उन्होंने ही अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है अगर रामू बोल सकताए तो मुझे यकीन है कि वह दुनिया के किसी भी अन्य स्वघोषित मोटिवेशनल स्पीकर की तुलना में पॉजिटिव जीवन जीने के बारे में बेहतर सलाह देता
दरअसल ये बैल गौशाला में अपने सारे काम खुद ही करता है आमतौर पर दूसरे बैलों से कोई भी काम करवाने के लिए इंसानों को भी उसमें साथ.साथ लगे रहना पड़ता है लेकिन इस बैल के साथ ऐसा नहीं है वह बिना किसी की मदद से कार्ट को खुद ही खींचता है और सामान लेकर उसे एक जगह से दूसरी जगह खुद ही लेकर जाता है उसे सारे रास्ते याद हैं सुबह से उठकर हर रोज वह यही काम करता है न कभी रूकता है न थकता है वीडियो में उसकी पूरी दिनचर्या दिखाई गई है रामोजी फिल्म सिटी जहाँ आज भी दफ़न हैं सल्तनत काल की लाशें,देखें
करीब चार मिनट के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह.तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं वीडियो देख कोई कह रहा है कि ये रामू तो आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लाख गुना बढ़िया है तो कोई कह रहा है कि रामू न सिर्फ हार्डवर्किंग बैल है बल्कि ईमानदार भी है और अपनी जिम्मेदारियों को समझता है