बिल्सी में छात्र के ऊपर गिरी लोहे की चादर,गर्दन कटने से मौत..हादसे के बाद जमकर हुआ हंगामा

बिल्सी में छात्र के ऊपर गिरी लोहे की चादर,गर्दन कटने से मौत..हादसे के बाद जमकर हुआ हंगामा छात्र की मौंत के बाद आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल परिसर को घेरा..भीड़ को …

Read more

बिल्सी में छात्र के ऊपर गिरी लोहे की चादर,गर्दन कटने से मौत..हादसे के बाद जमकर हुआ हंगामा

छात्र की मौंत के बाद आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल परिसर को घेरा..भीड़ को काबू करने के लिए बुलानी पडी कई थानों की पुलिस व पीएसी

बदायूं।बिल्सी थाना क्षेत्र में दुग्ध डेयरी के निर्माण कार्य के लिए लाई गई लोहे की चादर छात्र की गर्दन पर गिर गई। इससे उसकी गर्दन कट गई। परिजन उपचार के लिए उसे बिल्सी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर,दुग्ध डेयरी का निर्माण करा रहा युवक भी अस्पताल पहुंच गया। लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने खुद को अस्पताल के कमरे में बंद कर लिया। भीड़ ने अस्पताल घेर लिया। जमकर हंगामा हुआ।स्थिति संभालने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी बुलानी पड़ी।

बिल्सी के मोहल्ला नंबर चार निवासी सोनू थाना क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में दुग्ध डेयरी का निर्माण करा रहा है। बृहस्पतिवार की शाम सोनू ने निर्माण के लिए लोहे की चादर ई-रिक्शा पर लादकर मंगाई थी। ई-रिक्शा से चादर उतारने के लिए गांव के ही कक्षा सात के छात्र अभय प्रताप (15) पुत्र श्याम सिंह को बुला लिया। अन्य लोगों के साथ मिलकर छात्र भी चादर उतरवाने लगा।

युवक ने खुद को कमरे में किया बंद:-इसी बीच चादर का एक तख्ता छात्र की गर्दन पर गिर गया। इससे उसकी गर्दन कट गई। छात्र खून से लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। साथ में सोनू भी गया था। इसी बीच परिजन भी अस्पताल में ग्रामीणों के साथ पहुंच गए। लोग सोनू को पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने खुद को अस्पताल के एक कमरे में बंद कर लिया।

सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई:-लोग दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे। थाना पुलिस के रोके जब लोग नहीं रुके तो थाना इस्लामनगर, उघैती और मुजरिया पुलिस के अलावा पीएसी भी बुला ली गई।एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उसे बाहर निकालने की जिद पर अड़े रहे। 

लोगों की सिर्फ एक ही मांग हमें चाहिए सोनू:-छात्र की मौत के बाद लोग इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने बिल्सी की सीएचसी को घेर लिया। लगभग 200 लोग वहां पहुंच गए।बिल्सी थाना पुलिस के रोके लोग नहीं रुक रहे थे। उनकी सिर्फ एक ही मांग थी हमें सोनू चाहिए।पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन लोगों को दे रही थी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इसी के चलते कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी को भी मौके पर बुलाना पड़ा।
रिपोर्ट-जकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *