Amroha News : पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा मण्डी समिति परिसर में ईवीएम,स्ट्रांग रूम,मतगणना स्थल का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश जनपद Amroha में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपादित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह…

AMROHA

उत्तर प्रदेश जनपद Amroha में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपादित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह व जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडी समिति अमरोहा में ईवीएम,स्ट्रांग रूम,मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

 

 

 

 

निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपेट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया । निर्वाचन आयोग की चैक लिस्ट के अनुसार निर्धारित बिंदुओं की जानकारी ली गयी । बेरिकेडिंग कराने, जाली लगवाने, राजनैतिक दलों अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के रूकने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये ।

AMROHA

 

 

 

ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को चैक कर निर्देशित किया गया कि स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थायें पुख्ता रहना चाहिये व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिये । मतगणनास्थल/स्ट्रांग रूम के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाईन,अभिषेक कुमार आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *