Amroha News : पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा मण्डी समिति परिसर में ईवीएम,स्ट्रांग रूम,मतगणना स्थल का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश जनपद Amroha में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपादित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह व जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडी समिति अमरोहा में ईवीएम,स्ट्रांग रूम,मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

 

निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपेट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया । निर्वाचन आयोग की चैक लिस्ट के अनुसार निर्धारित बिंदुओं की जानकारी ली गयी । बेरिकेडिंग कराने, जाली लगवाने, राजनैतिक दलों अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के रूकने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये ।

AMROHA

 

 

 

ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को चैक कर निर्देशित किया गया कि स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थायें पुख्ता रहना चाहिये व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिये । मतगणनास्थल/स्ट्रांग रूम के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाईन,अभिषेक कुमार आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment