Amroha news:ढबारसी में 22 दिन पूर्व दुकानों में हुई चोरी का खुलासा ना होने से नाराज़ व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस चौकी पर दिया धरना,तीन दिन में खुलासा ना होने पर व्यापारी,पुलिस को सौंपेंगे दुकानों की चाबी

Amroha news हसनपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा ढबारसी में 22 दिन पूर्व दुकानों में हुई चोरी का खुलासा ना होने से नाराज़ व्यापारियों ने बाजार बंद कर ढबारसी पुलिस चौकी पर धरना दिया। व्यापारीयों का चोरी खुलासे में पुलिस द्वारा गंभीरता ना दिखाए जाने से गुस्सा भड़क गया। पुलिस ने व्यापारियों की तीन में खुलासे का आश्वासन दिया है।

 

Table of Contents

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Amrohaआदमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा ढबारसी में 5 जनवरी को चोरों ने मंगलम ज्वैलर्स में नकब लगाकर आभूषण रखी तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया था

दुकान में रखे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर,बी एसएनएल का ब्राडबांड,टाटा स्काई बाक्स व एक चांदी का गिलास चोरी करके ले गए थे।चोरी करने आए पांच बदमाश सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए थे। वीरेंद्र गोयल एण्ड सन्स की खल चोकर की दुकान के शटर के ताले तोड़कर गल्ला चोरी करके ले गए थे। जिसमें रखी दस हजार की नगदी थी।

 

 

चोरी की घटना को 22 दिन बीत जाने के बाद Amrohaपुलिस चोरों को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रही थी ।

पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज़ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में ढबारसी का बाजार बंद कर दिया तथा बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पहुंच गए तथा चोरी के खुलासे की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। व्यापारियों ने चोरी के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी। पुलिस ने तीन दिन में चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने मंगलवार तक खुलासा ना होने पर बुधवार से दुकानों बंद कर अपनी दुकानों की चाबी पुलिस को सौंपने का एलान किया है। अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

 

दुकानों की चाबी Amroha पुलिस को सौंपने का एलान किया है।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ढबारसी के अध्यक्ष शिव ओम गुप्ता,कैसर परवेज, सत्यप्रकाश त्यागी, भाकियू टिकैत के ब्लाक उपाध्यक्ष नितिन त्यागी, दिनेश वर्मा, राजीव बंसल, संजीव सर्राफ, उस्मान चौधरी, सीताराम भाटी,शिवा त्यागी, हर्षित शर्मा, राजीव गोयल,अतुल गोयल,प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्र गोयल,दीपक मावी, आदित्य त्यागी,आशू गोयला,ऋतिक सिंघल, शिवयन्त त्यागी,अनन्त त्यागी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। बदायूँ में बोले cm yogi अयोध्या में रामलला के साथ हुई भारत के गौरव की प्राण प्रतिष्ठा….यही रामराज्य है।

Leave a Comment