Amroha news:माह अगस्त-2024 में CM-डैशबोर्ड (दर्पण 2.0) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा को रैंकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त

Amroha news माह अगस्त-2024 में CM-डैशबोर्ड (दर्पण 2.0) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा को रैंकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त माह अगस्त-2024 में CM-डैशबोर्ड…

Amroha news:माह अगस्त-2024 में CM-डैशबोर्ड (दर्पण 2.0) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा को रैंकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त

Amroha news माह अगस्त-2024 में CM-डैशबोर्ड (दर्पण 2.0) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा को रैंकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त

माह अगस्त-2024 में CM-डैशबोर्ड (दर्पण 2.0) पर विभाग की योजनाओं/परियोजनाओं/सेवाओं में से शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार फ्लैगशिप प्रोजेक्टों में जनपद अमरोहा पुलिस द्वारा माह अगस्त में किये गये प्रदर्शन के आधार पर मासिक रैंकिग की जाती है

Amroha newsजिसमें जनपद अमरोहा पुलिस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है ।

CM-डैशबोर्ड (दर्पण 2.0) के अन्तर्गत पुलिस विभाग के कुल 50 पोर्टल/ऐप्प मे किये गये कार्य प्रदर्शन की समीक्षा कर रैकिंग की जाती है । सीसीटीएनएस शाखा, वाचक कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों निरीक्षक सतेन्द्र सरोहा, कंप्यूटर ऑपरेटर शेर सिंह,कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार द्वारा लगन व निष्ठा से कार्य किया गया

Amroha news जनपद अमरोहा पुलिस माह अगस्त को माह अगस्त की रैंकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शाखा में नियुक्त उपरोक्त पुलिसकर्मियों के कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

Amroha news:जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की खराब प्रगति पर 02 सबसे खराब आशा को हटा कर निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा स्वयं 50 पोर्टल/ऐप्प के समयबद्ध कार्यों हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है व महोदय द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *