fbpx

Amroha News:अग्रवाल समाज के द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह यानी फाग महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

Amroha News:अमरोहा नगर के अग्रवाल समाज के द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह यानी फाग महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया , अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मुकेश चंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की अग्रवाल समाज अमरोहा का होली मिलन समारोह शनिवार को अमरोहा नगर के निशा पैलेस में आयोजित हुआ

 

 

Amroha News जिसमें ब्रज एवं अवध के कलाकारों द्वारा फाग महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम और धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम में समा बांधा गया ,

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं महाराजाधिराज अग्रसेन जी की आरती के साथ हुई , उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में अवध से आए हुए कलाकारों ने भगवान श्री राम की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की , जिसको देखकर पंडाल में मौजूद सभी अग्र बंधु भाव मय हो गए और अग्रवाल समाज के कार्यक्रम का माहौल राममय हो गया , सभी ने भगवान श्री राम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और यादगार तस्वीरें खींचवाई, श्रीराम की झांकी इतनी मनमोहन थी

 

 

Amroha Newsअयोध्या में भगवान श्री राम का जो मंदिर सैकड़ो साल के बाद बनकर तैयार हुआ है

उसमें को श्री राम जी की मूर्ति को लगाया गया है हूबहू उसकी मूर्ति की शक्ल की कलाकारी करते हुए नन्हे कलाकार ने भगवान श्री राम के स्वरूप को इस रूप में दर्शाया जिसकी वजह से अमरोहा में हर कोई उसे स्वरूप को देखकर भगवान राम की भक्ति में लीन हो गया , इसके अलावा व्रत से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्णा और राधा के सुंदर-सुंदर भजनों पर नृत्य किया और सभी को भक्तिमय कर दिया ,

 

इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के संरक्षक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल रायपुरिया , अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मुकेश चंद्र अग्रवाल, अग्रवाल समाज के महामंत्री सलिल नाथ गोयल , अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल , अग्रवाल समाज के मंत्री विनीत अग्रवाल पत्रकार ,अग्रवाल समाज के मिडिया प्रभारी डॉक्टर दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक राजनाथ गोयल , कार्यक्रम के सह संयोजक सुशील गोयल पिंकी , आदि के साथ अमरोहा नगर के अग्रवाल समाज के बंधु मोजूद रहे,

 

भाजपा जिपं सदस्य ने आत्मदाह की दी चेतावनी अमरोहा में दरोगा पर उत्पीड़न का आरोप, 40 हजार रुपए न देने पर कुर्की की धमकी दी

Leave a Comment