वेदांता ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन—
समर इंडिया संवाददाता प्रमोद सागर
Amroha news: जिला अमरोहा के वेदांता ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढवारसी में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता और 200 मीटर की दौड़ आयोजन हुआ।जिसमें 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान लवयांश जिंदल, बालिका वर्ग में आतिरा फातिमा, लेमन रेस में आरव प्रधान, बालिका वर्ग में आरवी, रेपिट रेस में अनव अग्रवाल, बालिका वर्ग में वंशिका,
नर्सरी में 100 मीटर की दौड़ में काव्य, गोस्वामी, बालक वर्ग में कृंणाश —
यू के जी कक्षा में इनायत जहां जबकि बालक वर्ग में यशी सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

दूसरे दिन अंडर- 8:10 और 12 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान विवेक, दिशिका,
Amroha news:गंगा तिगरी मेला सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन,
200 मीटर की दौड़ में हर्षित,लावा और 400 मीटर की दौड़ में अंग अरगन,यश ऊंची कूद में विशाल, अंरगन और लंबी कूद में विहान , वैष्णवी त्यागी और अनुष्का गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन एन एम इंटर कॉलेज ढवारसी के प्रधानाचार्य प्रेमवीर त्यागी ,उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा ढवारसी–
Amroha News- शीतलहर बढ़ने पर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानें
के प्रबंधक अविनाश कुमार , उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा ढवारसी के उप प्रबंधक दशरथ कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष आदमपुर राजीव गोयल ने तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन आरंभ किया।
इस शुभ अवसर पर वेदांता ग्लोबल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा , वेदांता ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक- अरुण त्यागी ,विवेक त्यागी, पीटीआई सोमपाल सिंह, शेखर त्यागी, मास्टर हुकम सिंह ABP के सदस्य अंकित सागर और स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

