Amroha News:आगामी नवरात्रि पर्व एवं अन्य उपवास के दिनों में इस कम्पनी के व्रत आटा एवं कुट्टू का आटा का सेवन न करें।

Amroha News:जिलाधिकारी महोदय अमरोहा से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अमरोहा के सहायक आयुक्त(खाद्य) विनय कुमार के द्वारा जनपद अमरोहा के विभिन्न क्षेत्रों में कुट्टू का आटा, फलाहारी आटा, सिंघाडा का आटा एवं उपवास में उपभोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थों फलों, ड्राई फ्रूट्स, चौलाई रामदाना, मखाने मूंगफली दाना, साबूदाना आदि में मिलावट की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

 

जिसके क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, Amroha News श्री हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के द्वारा जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये जनपद के निर्माताओं/आपूर्ति स्थलों निरीक्षण कर साबुत कुट्टू, सिंघाडा का आटा एवं कुट्टू आटा, के कुल 05 नमूनें संग्रह कर विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषक को प्रेषित कर दिये गये हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पी0के0जयन्त, श्री महेश कुमार एवं श्री विपिन कुमार शामिल रहे। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि यह अभियान 17 अप्रैल तक जारी रहेगा

 

 

ये भी देखें – युवक की करंट से मौत…जेई व दो लाइनमैन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Amroha News पिछले महिने मार्च-2024 में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कुट्टू का आटा

फलाहारी आटा(व्रत आटा) के सेवन से काफी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचनायें प्राप्त होने पर, तहकीकात की गयी जिसमें पाया गया है कि बीमार होने वाले व्यक्तियों के द्वारा जिस फलाहारी आटा एवं कुट्टू का आटा का सेवन किया गया था वह अभि-प्योर ब्राण्ड व्रत का आटा एवं कुट्टू का आटा था। मैसर्स विवेक इण्डस्ट्रीज, स्थित-प्लॉट नं0-203, सेक्टर-73, नोएडा, जनपद गौतम बुद्ध नगर उ0प्र0 के द्वारा निर्मित किया गया था, जिनके नमूने जनहित में संग्रह कर प्रयोगशाला में भेजे जा चुके है।

 

Amroha Newsअतः जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये जनहित में अमरोहा जनपद के सभी जनपद वासियों से अपील है

Amroha News:आगामी नवरात्रि पर्व एवं अन्य उपवास के दिनों में इस  कम्पनी के व्रत आटा एवं कुट्टू का आटा का सेवन न करें।
Amroha News:आगामी नवरात्रि पर्व एवं अन्य उपवास के दिनों में इस कम्पनी के व्रत आटा एवं कुट्टू का आटा का सेवन न करें।

आगामी नवरात्रि पर्व एवं अन्य उपवास के दिनों में उपरोक्त कम्पनी के अभी-प्योर ब्राण्ड के व्रत आटा एवं कुट्टू का आटा का सेवन न करें। किसी भी दशा में पुराने रखे हुये फलाहारी आटे कुट्टू का आटा, सिंघाड़ा का आटा का सेवन न करें। पुराने रखे फलाहारी आटे को नष्ट कर दिया जाये।(विनय कुमार)
अभिहित अधिकारी,
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
जनपद अमरोहा।

 

Leave a Comment