Amroha news:होली के दिन धनौरा का युवक नहर में डूबा, 24 घण्टे बाद गोताखोरो की मदद से मिला शव…

Amroha News  जनपद अमरोहा की कोतवाली क्षेत्र धनोरा में होली के दिन 18 वर्षीय युवक की नहर मे डूबने से हुई मौत, 24 घंटे बाद…

Amroha news:होली के दिन धनौरा का युवक नहर में डूबा, 24 घण्टे बाद गोताखोरो की मदद से मिला शव...

Amroha News  जनपद अमरोहा की कोतवाली क्षेत्र धनोरा में होली के दिन 18 वर्षीय युवक की नहर मे डूबने से हुई मौत, 24 घंटे बाद लोकल गोताखोरो की मदद से मिला युवक का शव, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।

Amroha news कोतवाली क्षेत्र धनौरा के गांव मिढनपुर पोस्ट ढींगरा निवासी

18 वर्षीय विकास कुमार पुत्र सतपाल सिंह होली के दिन रसौती खनसाल मलपुरा पुल के पास चुचेला की नहर में डूबने से मौत हो गयी, कड़ी मशक्कत से 24 घंटे बाद लोकल गोताखोरों की मदद से मिला युवक का शव। बताया जा रहा है कि कल दोपहर विकास अपने दोस्त के साथ नहर के पास आया हुआ था तभी विकास का दोस्त सोच के लिए नजदीक के खेत में चला गया जिसके बाद विकास ने कपड़े उतार कर नहर में चलांग लगा दी।

 

ये भी देखें –संभल में बोलेरो अर्टिका में आमने-सामने की भीषण टक्कर में अमरोहा के पति-पत्नी समेत तीन की मौत

 

Amroha news उसके बाद वह बाहर नहीं आया, युवक के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंभ मच गया,

सूचना पाकर धनोरा बसपा नेता टीकाराम सैनी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और डूबे युवक के परियोजना के साथ एक-एक पल कार्रवाई पर निगाह रखी, कुछ देर बाद लोकल गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन पूरी रात ढूंढने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं लग पाया। 24 घंटे बीतने के बाद लोकल गोताखोरों की मदद से बड़ी मुश्किल के बाद युवक का शव मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *