समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और विभिन्न पदों पर कार्यरत हसनपुर क्षेत्र के योगेंद्र खड़कवंशी का हुआ निधन —
समर इंडिया संवाददाता प्रमोद सागर
Amroha हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी के कर्मठ कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और विभिन्न पदों पर कार्यरत योगेंद्र सिंह खड़कवंशी उम्र 70 वर्ष( कुदैना चक)का लंबी बीमारी से देहांत हो गया।
जब उनकी सूचना पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगी ,शोक की लहर दौड़ पड़ी । हर कार्यकर्ता उनके दर्शन करने के लिए दौड़ पड़े। उनको श्रद्धांजलि प्रदान की जिसमें हसनपुर विधानसभा अध्यक्ष केंसर परवेजचौधरी पूर्व मंत्री व विधायक कमाल अख्तर के पुत्र कामरान कमल,

जाकिर प्रधान, खान चंद खड़कवंशी, पूर्व विधायक प्रीतम सिंह ,समाजवादी पार्टी के महासचिव चंद्रपाल सिंह, समाजवादी जिला अध्यक्ष मस्तराम यादव ,विक्की अब्बास, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़कवंशी आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

