Amritsar के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत

Author name

May 13, 2025

Amritsar: मजीठा क्षेत्र के तीन गांवों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भंगाली और मरारी कलां गांव से तीन-तीन युवक तथा थरियावाल गांव से दो व्यक्ति शामिल हैं।

Amritsar में 1 किलो आरडीएक्स सहित हथियारों का जखीरा बरामद

पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ अन्य लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मजीठा पुलिस ने इस अवैध शराब के स्रोत की जांच शुरू कर दी है।

Amritsar सभी ने रविवार शाम एक ही स्रोत से शराब ली थी

मजीठा थाने के एसएचओ आबताब सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी ने रविवार शाम एक ही स्रोत से शराब ली थी। इनमें से कुछ की सोमवार सुबह मौत हो गई और स्थानीय लोगों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उनका अंतिम संस्कार कर दिया। हमें देर शाम इस बात की जानकारी मिली कि मौतें शराब पीने के कारण हुई हैं, जिसके बाद जांच शुरू की गई है।”

 

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment