अमृतसर । Amritsar के मजीठा रोड बाईपास स्थित डिसेंट एवेन्यू के बाहर एक विस्फोट हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक के तार किसी आतंकी संगठन से जुड़े थे। जानकारी के अनुसार, मजीठा रोड बाईपास पर स्थित डिसेंट एवेन्यू के बाहर यह विस्फोट मंगलवार सुबह हुआ।
Amritsar में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई
यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वहां मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद Amritsar पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीआईजी सतिंदर सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि सुबह मजीठा इलाके में एक धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मृतक आतंकवादी संगठन का सदस्य था और इसके पास कोई विस्फोटक था, जिसमें ब्लास्ट हुआ और उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसका टारगेट क्या था। इसके अलावा, मृतक की जेब से हमें काफी अहम सामग्री मिली है, जो कहीं न कहीं आतंकवादियों के साथ तार जोड़ रही है।
इससे पहले, घटना की जानकारी मिलने के बाद Amritsar ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर पाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।
Amritsar पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में विस्फोट हुआ
अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर पाल सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास के पास स्थित कंबो पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में विस्फोट हुआ है। हमारी पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और हमें ऐसा संदेह है कि यह व्यक्ति कुछ कंसाइनमेंट उठाने आया था। वह विस्फोटक की खेप लेने आया था और कुछ लापरवाही के कारण विस्फोट हो गया। इससे उसके चेहरे, हाथ और पैरों पर चोटें आईं।
Author Profile

Latest entries
NationalJune 21, 2025राजस्थान में एक हजार छात्र सरकारी खर्च पर करेंगे JEE, NEET की तैयारी- CM Bhajanlal
NationalJune 21, 2025भारत के आगे घुटनों पर आया पाकिस्तान, Shahbaz Sharif ने भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत की इच्छा जताई
internationalJune 21, 2025ईरान और इजरायल के बीच मध्यस्थता को तैयार रूस, Vladimir Putin बोले- 3 विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही दुनिया
internationalJune 21, 2025जिद पर अड़ा Iran… इजरायली हमलों के बीच अमेरिका से बात करने को किया मना; इजरायल कई ईरानी सैन्य ठिकाने किए तबाह