खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh का भाई हरप्रीत सिंह को आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

पंजाब के जालंधर जिले से देहात पुलिस की ओर से श्री खड़ूर साहिब से लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh के भाई हरप्रीत सिंह…

खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh का भाई हरप्रीत सिंह को आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

पंजाब के जालंधर जिले से देहात पुलिस की ओर से श्री खड़ूर साहिब से लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh के भाई हरप्रीत सिंह को आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि पुलिस ने हरप्रीत सिंह के पास से करीब 5 ग्राम आइस बरामद की है

 

 

Amritpal Singh के भाई हरप्रीत सिंह को गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कर दी है गिरफ्तारी के बारे में उन्होंने बताया कि जल्द हम मीडिया के साथ जानकारी साझा करेंगे उन्होंने आगे कहा कि हमने हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से हमें आइस बरामद हुई है फिलहाल नशा कितना पकड़ा गया है इस पर उन्होंने कुछ नहीं बताया

 

वारिस पंजाब दे प्रमुख और पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्वाचित सांसद Amritpal Singh ने सांसद पद की शपथ ले ली

Amritpal Singh के भाई को जालंधर के फिल्लौर से देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया

सूत्रों के मुताबिक डीएसपी फिल्लौर ने कल गुरुवार रात हरप्रीत को गिरफ्तार किया था हालांकि गिरफ्तारी के समय हरप्रीत नशे की हालत में था या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *