नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने लोगों से भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देकर और विदेशी वस्तुओं का त्याग करके स्वदेशी भावना के साथ दिवाली मनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ नागरिकों का ऐसा सामूहिक संकल्प भारत को ‘महान’ बनाएगा।
‘अब बात करने को कुछ नहीं, हथियार डालने ही होंगे’, Amit Shah की नक्सलियों को अंतिम चेतावनी
नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल ने देश की अर्थव्यवस्था को गति दी है और यह बेरोजगारी की समस्या का भी समाधान कर रही है। साथ ही, इसने मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया है और दुनिया भर के लोगों को भारत में निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया है।
जीएसटी में कटौती को लेकर क्या बोले Amit Shah?
शनिवार को गोवा सरकार की महत्वाकांक्षी ‘महाजे घर’ योजना सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद Amit Shah पणजी के पास एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री एवं उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक और राज्यसभा सदस्य सदानंद शेत तनावड़े भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
Amit Shah ने कहा कि नवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री ने 395 उत्पादों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में एक-तिहाई की कमी की है और इस कदम से नागरिकों को बड़ा लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा, ”कई खाद्य पदार्थों पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं पर इसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।”
‘न करें विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल’
Amit Shah ने कहा कि भारत की आजादी के बाद से किसी ने भी बिक्री कर या जीएसटी में इतनी कटौती करने की हिम्मत नहीं की थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हासिल कर दिखाया है। इसलिए यह दिवाली सभी भारतीयों के लिए शुभ होगी। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी पर भी जोर दिया है। इस दिवाली हमें यह संकल्प लेना होगा कि जब तक बिल्कुल जरूरी न हो, एक भी विदेशी वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’

