नई दिल्ली। Amit Shah : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एशिया, यूरोप, अमेरिका और आस्ट्रेलिया चार महाद्वीपों के 10 से अधिक देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है। एनसीबी से मिली जानकारी के आधार पर भारत के साथ-साथ अमेरिका और आस्ट्रेलिया में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य कई देशों में नेटवर्क से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
Amit Shah ने एनसीबी और अन्य एजेंसियों को ग्लोबल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करने पर बधाई दी
Amit Shah ड्रग की पांच बडी खेप की बरामदगी के साथ ही आस्ट्रेलिया में एक मैन्यूुफैक्चरिंग यूनिट को भी ध्वस्त करने में सफलता मिली
गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एनसीबी व अन्य एजेंसियों को इतने बड़े नेटवर्क के भंडाफोड़ के लिए बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार हर ड्रग कार्टेल, चाहे वे कहीं से भी संचालित हो रहे हों, को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। Amit Shah ने इसे देश के विभिन्न एजेंसियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा कि इस आपरेशन के दौरान अमेरिका व आस्ट्रेलिया में ड्रग की पांच बडी खेप की बरामदगी के साथ ही आस्ट्रेलिया में एक मैन्यूुफैक्चरिंग यूनिट को भी ध्वस्त करने में सफलता मिली है।
नेटवर्क के वित्तीय लेन-देन और सप्लाई चैन को संभालने वाले सरगना की भी पहचान की जा चुकी है, जो यूएई में रह रहा है। एनसीबी उसकी गिरफ्तारी के लिए यूएई के अधिकारियों के साथ संपर्क में है।

