हल्द्वानी। सुविधाओं के नाम पर पहाड़ के लोगों के जीवन में दुख ही लिखा है। पिथौरागढ़ तक बेटे के शव ले जाने के लिए एक परिवार के पास पैसे नहीं थे। Ambulance चालकों ने 10 से 12 हजार रुपये तक की मांग कर दी। ऐसे में परिवार ने अपने गांव के बोलेरो चालक को बुलाया और शव को बोलेरो की छत पर बांधकर पिथौरागढ़ ले गए। तमोली ग्वीर के बेरीनाग, पिथौरागढ़ निवासी शिवानी हल्द्वानी काम करने आई थी। वह हल्दूचौड़ में एक कंपनी में करीब छह महीने से काम कर रही थी। घर में माता-पिता एक व एक बहन है। पिता गोविंद प्रसाद बुजुर्ग हैं और पहाड़ में ही खेतीबाड़ी करते हैं। उसने अपने 20 वर्षीय भाई अभिषेक कुमार को भी कंपनी में काम करने बुला लिया। दो महीने पहले ही अभिषेक हल्दूचौड़ पहुंचा।
Ambulance का जुल्म: 10 हजार मांगने पर परिवार ने बोलेरो में रखा शव
हल्द्वानी। सुविधाओं के नाम पर पहाड़ के लोगों के जीवन में दुख ही लिखा है। पिथौरागढ़ तक बेटे के शव ले जाने के लिए एक परिवार के पास पैसे नहीं …