मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – Actress Mahiya Dadhich : सीकर ,राजस्थान के अलग अलग क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली महिलाओं को सीकर के रॉयल इन होटल में आज कार्यक्रम संयोजक आनन्द सिंह भवानीपुरा के द्वारा श्रीमती सुमन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग राजस्थान की अध्यक्षता एवं गोवर्धन वर्मा , विधायक धोद के मुख्य आतिथ्य व महंत महावीर जती जी महाराज, पीठाधीश्वर शिवमठ धाम गाड़ोदा के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
Pooja Hegde calls Ala Vaikunthapurramuloo with Allu Arjun a Tamil
अति विशिष्ट अतिथि मधु कुमावत पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा राजस्थान , डॉ किरण देवल ,अध्यक्ष किरण क्रांति फाउंडेशन, ईश्वर सिंह राठौड़ , अतिरिक्त जिला कलेक्टर व माधोसिंह चारण अध्यक्ष शेखावाटी चारण महासभा,सीकर रहे ।
Actress Mahiya Dadhich बेटी सृष्टि अवॉर्ड से सम्मानित
बेटी सृष्टि रत्न अवॉर्ड -2025 कार्यक्रम में समाजसेवा, राजनीति,चिकित्सा, कृषि, पर्यावरण, कला ,पत्रकारिता, व्यवसाय, खेल, के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया गया । जिसमें Actress Mahiya Dadhich को बेटी सृष्टि अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।