टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य कार्यकत्री से बाइक सवार युवक ने की छेडछाड़
सहसवान।न्यू स्वास्थ्य केंद्र खितौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम में टीकाकरण करने गई एक स्वास्थ्य कार्यकत्री के साथ बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ कर दी विरोध करने पर उपरोक्त युवक ने स्वास्थ्य के साथ कार्यकत्री मारपीट भी की जिससे परेशान स्वास्थ्य कार्यकत्री ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दे देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की हैl
जानकारी के मुताबिक न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खितौरा में तैनात एक स्वास्थ्य कार्यकत्री ग्राम जाहिदपुर घंसौलिया जाने के लिए ग्राम गोड़ी नगला के पास वहांन का इंतजार कर रही थी की इसी बीच एक बाइक सवार युवक बोला मैं औरंगाबाद भूड जा रहा हूं तुम्हें जाहिदपुर घंसौलिया छोड़ दूंगा जिस पर स्वास्थ्य कार्यकत्री बाइक पर बैठ गई बीच रास्ते में ही बाइक सवार ने उसके साथ छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी जिसका स्वास्थ्य कार्यकत्री ने विरोध किया तो उपरोक्त बाइक सवार उसे वहीं रास्ते में छोड़कर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया बाइक सवार द्वारा स्वास्थ्य कार्यकत्री को मारपीट एवं जान से मार देने की दी गई धमकी से स्वास्थ्य कार्यकत्री भयभीत नजर आ रही है स्वास्थ्य कार्यकत्री ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।तथा मामले से चिकित्सा अधीक्षक को भी अवगत कराया हैlकार्रवाई की जाने की मांग की है तथा मामले की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक को भी दी है।इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी से भी बात करने का प्रयास किया गया परंतु उनका फोन रिसीव नहीं हुआ l