अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

नफरत की बात करने वालों को मोहब्बत और विकास से हराएंगे – Tejashwi Yadav

On: June 26, 2025 7:32 PM
Follow Us:
Tejashwi Yadav
---Advertisement---

पटना । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने गुरुवार को कहा कि 2025 में जो पार्टी नफरत और समाज को बांटने की बात करती है, उसे हम लोग मोहब्बत और विकास से हराएंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग धर्म को धर्म से और जाति को जाति से लड़ाएंगे।

पीएम मोदी के भाषण में कोई नया कंटेंट नहीं: Tejashwi Yadav

पटना के बापू सभागार में छात्र-युवा संसद में आए युवाओं को संबोधित करते हुए Tejashwi Yadav ने कहा कि बिहार का युवा वर्ग अब इतिहास लिखेगा। बिहार का युवा अब सिर्फ नौकरी नहीं मांगेगा, बल्कि नीति भी बनाएगा और नेतृत्व भी करेगा। यहां के युवा अब परिवर्तन को लेकर अंगड़ाई ले रहे हैं। अब यहां के युवा सत्ता के फैसले का इंतजार नहीं करेंगे, बल्कि सत्ता का फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ऐसी सरकार चाहता है जो राज्य को शिक्षा का केंद्र बनाए, इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करे और भरपूर रोजगार उपलब्ध कराए, ताकि वे किसी दूसरे राज्य में नौकरी करने की बजाय अपने राज्य के मालिक बन सकें।

Tejashwi Yadav ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि अब वह “अचेत” अवस्था में हैं, उनकी सरकार नकलची है। उनके पास कोई विजन या रोडमैप नहीं है, जिस दिन आठ करोड़ युवा एकजुट होकर आवाज उठाएंगे, उस दिन बिहार बदलेगा। अगर सभी युवा एकजुट हो गए तो जातीय गणित खत्म हो जाएगा और 2025 इसका गवाह बनेगा।

प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, लेकिन चीनी मिल की बात नहीं करते, रोजगार की बात नहीं करते। अब एनडीए के जुमलों को युवाओं ने कूड़े में फेंक दिया है।

Tejashwi Yadav बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं, एक “लाउड माउथ” और दूसरा “फाउल माउथ”

उन्होंने कहा कि अब विचारों में नहीं, बदलाव की क्रांति होनी चाहिए। बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं, एक “लाउड माउथ” और दूसरा “फाउल माउथ”। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार संभालने के लायक नहीं हैं और भाजपा के पास कोई सीएम का चेहरा नहीं है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply