देहरादून। CM Dhami ने पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लाक के वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर कार्य करते समय संविदा लाइनमैन की करंट से मृत्यु की घटना को गंभीरता से लिया है। विधायक दिलीप सिंह रावत ने यह विषय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
CM Dhami ने रक्षामंत्री से की मुलाकात, रानीखेत व लैंसडौन कैंट को नगर पालिका में विलय करने का अनुरोध
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा निगम प्रबंधन ने क्षेत्र के अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना, उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन एवं अवर अभियंता शुभम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और निगम के उच्चाधिकारियों से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।
CM Dhami लापरवाही बरतने वाले सभी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत कार्यों के दौरान सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यस्थल पर सभी जरूरी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता हो।

