नई दिल्ली।Air India : तकनीकी खराबियां, बम धमकियां और रनवे पर चिंगारियों जैसी घटनाओं ने भारत समेत दुनिया भर में विमानन सुरक्षा को लेकर चिंताएं गहरा दी हैं। सोमवार को एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 जो हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही थी, तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस हांगकांग लौट गई।
यात्री उड़ान प्रस्थान से 3 घंटे पहले हवाई अड्डा पहुंचे: Air India
ये विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था — वही ड्रीमलाइनर जिसे विश्वस्तरीय आधुनिक विमानों में गिना जाता है। एयरलाइन ने तकनीकी खामी की पुष्टि तो की, लेकिन ये साफ नहीं किया कि विमान में किस स्तर की दिक्कत आई थी। विमान में कितने यात्री थे, ये जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की गई।
Air India एयरलाइन ने तकनीकी खामी की पुष्टि की
ये पहली घटना नहीं थी। रविवार को लंदन से चेन्नई और फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रहे दो बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों को भी बीच रास्ते से लौटना पड़ा। ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA35, जो चेन्नई आने वाली थी, टेकऑफ के दो घंटे बाद फ्लैप फेल होने के कारण हीथ्रो एयरपोर्ट उतरना पड़ा। यात्रियों के लिए यह दो घंटे का सफर किसी डरावने ख्वाब से कम नहीं रहा।

