मोहाली – Pastor Bajinder को रेप केस में उम्रकैद की सजा हो गई है। मोहाली कोर्ट ने उसे यह सजा सुनाई। सजा से बचने के लिए पादरी बजिंदर कोर्ट में गिड़गिड़ाने लगा। उसने कहा- मेरे बच्चे छोटे हैं। पत्नी बीमार है। मैं सोशल आदमी हूं। मेरी टांग में रॉड डली हुई है, इसलिए मुझ पर रहम किया जाए।
Bihar STET 2024 Result Declared: 70.25% Students Pass!
मगर कोर्ट ने उसकी दलीलों को खारिज कर दिया। वहीं पीड़िता की हालत सजा सुनते ही बिगड़ गई। वह बेहोश हो गईं। जब उन्हें होश आया तो उन्होंने सजा पर संतुष्टि जताते हुए कहा- ये केस 7 साल से दबा हुआ था। मगर उनके वकीलों, पुलिस और कोर्ट ने इसमें जान डाल दी।
Pastor Bajinder अगर वह जेल से बाहर आएगा तो फिर से अपराध करेगा
पादरी को दोषी करार दिए जाने के बाद पीड़िता मीडिया के सामने आई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि दोषी पादरी Pastor Bajinder एक साइको है। अगर वह जेल से बाहर आएगा तो फिर से अपराध करेगा। इसलिए मैं चाहती हूं कि वह हमेशा जेल में ही रहे।