बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले में बीते 20 दिसंबर की शाम को डीडी मित्तल के सामने दूध लेने आए पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने 13 दिन बाद हत्यारोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में इंस्तेमाल की गई, 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक व मोटरसाइकिल बरामद किया है। हत्या करने की वजह घरेलू झगड़ा है।
बेटे ने इस वजह से की थी हत्या
पुलिस की तरफ से की गई जांच पड़ताल और आरोपित बेटे से की गई पूछताछ में सामने आया है कि मृतक सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पिछले कुछ समय से अपने परिवार को छोड़कर पंजाब पुलिस में तैनात एक एएसआई महिला, जो रिश्ते में उसकी भाभी लगती है, उसके पास रह रहा था।