बालिग युवती को बहला फुसला कर प्रेमी हुआ फरार,
पीड़िता पिता ने आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
बदायूं जनपद के थाना बिल्सी कस्बे के मोहल्ला निवासी एक पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री को मोहल्ले का ही आकाश पुत्र तेजपाल सिंह शाम 4:00 के लगभग बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है । पीड़ित पिता ने आरोपी पर उसकी पुत्री के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की भी आशंका व्यक्त करते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुलिस से मांग की जिस पर पुलिस ने पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 457 धारा 87 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।