कछ्ला में 70 वर्षीय शख्स चला रहा था अवैध शस्त्र फैक्टरी,पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने एक बना व एक अधबना तमंचा,शस्त्र बनाने के उपकरण भी आरोपी से किए बरामद
बदायूं।उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला चौकी पुलिस ने शनिवार की शाम दबिश देकर एक शस्त्र फैक्टरी पकड़ी। मौके से पुलिस ने एक बना और एक अधबने तमंचे के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।एक आरोपी भी पकड़ा गया है। बताया जाता है कि वह काफी दिन से शस्त्र बनाने का काम कर रहा था।
कछला चौकी क्षेत्र के गांव चंदनपुर के जंगल में गंगा कटरी पर अवैध शस्त्र बनाने का कालाधंधा चल रहा था। मामले की जानकारी शनिवार शाम कछला चौकी इंचार्ज योगराज सिंह को लगी तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी की और वहां से एक आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने यहां पर एक बना और अधबना तमंचा बरामद किया।इसके अलावा पुलिस को शस्त्र बनाने के अपहरण के अलावा तमंचे बनाने का सामान भी मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामेश्वर निवासी बहाबलपुर थाना कंपिल फर्रुखाबाद बताया। बताया जाता है कि आरोपी पहले भी कई बार अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी चलाते पकड़ा जा चुका है।उसकी आयु लगभग 70 साल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी