सार्वजनिक रूप से जुआ खेलते हुए पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
जुआरियों से ₹510 की नगदी ताश के पत्ते बरामद
पुलिस टीम द्वारा जुआरियों से बरामद राशि कम दिखाए जाने पर हो रही है चर्चा
उप निरीक्षक ने चारों जुआरियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली के उप निरीक्षक ब्रजकिशोर ने थाने में लिखाई प्राथमिक रिपोर्ट में बताया की बहन आरक्षी विक्रांत कुमार, आलोक कुमार के साथ गस्त पर थे कि उन्हें 2:15 बजे के लगभग मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सहसवान कछला मार्ग पर इंडेन गैस एजेंसी गोदाम के निकट ट्यूबवेल की लिप्टिस में कुछ लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं जिस पर टीम ने छापा मार कर नगर के मोहल्ला शाहबाज पुर निवासी कुस पाल पुत्र अनोखेलाल कुलदीप पुत्र हेमराज धर्मवीर पुत्र नत्थू बंटी पुत्र विजयपाल को सार्वजनिक रूप से ताश के पत्तों द्वारा जुआ खेलने पर गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी के दौरान कुसपाल की जेब से ₹120 कुलदीप की जेब से ₹90 धर्मवीर की जेब से ₹50 और बंटी की जेब से ₹150 कुल 510 रुपए की नकदी के अलावा ताश के पत्तों की गाड़ी बरामद हुई उप निरीक्षक ब्रजकिशोर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक रूप से जुआ खेलने की अधिनियम 1867 की धारा 13 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया ।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए चार जुआरियों से मात्र 510 रुपए की नगदी बरामद किए जाने की क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है सूत्रों का कहना है की जुआरियों से पुलिस टीम ने मोटी रकम बरामद की थी परंतु मात्र चार जुआरियों से 510 रुपए की नगदी बरामद दिखाए जाने की बात लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर से भी मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया संपर्क नहीं हो सका।