स्कूल पढ़ने गई नाबालिक छात्रा को रिश्तेदार प्रेमी लेकर हुआ रफू चक्कर
पीड़ित माता ने आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) थाना उघैती क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़िता थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री विद्यालय में पढ़ने के लिए गई थी जहां उसका ही एक रिश्तेदार हम उम्र युवक अजय पुत्र रंजीत मोहम्मदपुर भनडा निवासी थाना नखासा जनपद संभल जो रिश्तेदारी के कारण अक्सर घर पर आता रहता था मौका देखकर वह उसकी पुत्री को बहला फुसला कर रफू चक्कर हो गया पीड़ित माता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आशंका व्यक्त की है कि अगर समय रहते उसकी पुत्री को बरामद नहीं किया गया तो उपरोक्त अजय उसके साथ कोई भी बड़ा हादसा कर सकता है पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी अजय पुत्र रंजीत के विरुद्ध अपराध संख्या 276 धारा 137/2 तथा 87 के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।