फरीदाबाद। जमानत पर बाहर आने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद के चंदीला चौक पर एक और वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा बदमाश police से मुठभेड़ में पकड़ा गया। विपिन नाम के इस आरोपित पर फरीदाबाद में सात, नोएडा में दो और गुरुग्राम में चोरी की एक वारदात को अंजाम देने के पहले से मुकदमे दर्ज हैं।
कुछ समय पहले ही जमानत पर आया था बाहर
आरोपित अभी कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया था। ताजा मामले में यह जानकारी मिली है कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी महेंद्र अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। उनको सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट और चोरी करने वाले गिराेह का एक सदस्य विपिन ग्रेटर फरीदाबाद में चंदीला चौक के पास रेकी कर रहा है। वह अपने साथियों संग एक और वारदात करने के इरादे से यह सब कर रहा है।
police ने पीछा किया तो भागने लगा बदमाश
सूचना पाकर महेंद्र अपनी टीम के सदस्य संदीप, सिपाही हरकेश और सिकंदर के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की गाड़ी देखकर विपिन अपनी कार लेकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर जाकर बदमाश की गाड़ी को घेर लिया।
चंदीला चौक पर वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा बदमाश police के हत्थे चढ़ा
फरीदाबाद। जमानत पर बाहर आने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद के चंदीला चौक पर एक और वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा बदमाश police से मुठभेड़ में पकड़ा …