न्यायालय के आदेश की अवहेलना पर बिल्सी इंस्पेक्टर समेत चार पर गाज गिरी

न्यायालय के आदेश की अवहेलना पर बिल्सी इंस्पेक्टर समेत चार पर गाज गिरी बिल्सी थाने के इंस्पेक्टर समेत चार को कारण बताओ नोटिस जारी,एसएसपी ने…

न्यायालय के आदेश की अवहेलना पर बिल्सी इंस्पेक्टर समेत चार पर गाज गिरी

बिल्सी थाने के इंस्पेक्टर समेत चार को कारण बताओ नोटिस जारी,एसएसपी ने की कार्रवाई

बदायूँ।न्यायालय के आदेश में लापरवाही बरतने पर बदायूं के बिल्सी प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर,पैरोकार विक्की धामा, डाक मुंशी मामचंद और रविन्द्र सिंह को एसएसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।चेतावनी दी है।कि क्यों न सभी को परिनिंदा प्रविष्टि से दंडित किया जाए।बता दें कि एससीएसटी कोर्ट की न्यायाधीश रिंकू जिंदल ने 25 नवंबर को एक पत्र जारी करके एसएसपी से बिल्सी प्रभारी निरीक्षक और पैरोकार पर कार्रवाई के लिए लिखा था।

कोर्ट में चल रहे मामले में बिल्सी क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव और प्रदीप नारायण को कोर्ट में पेश कराने के लिए बिल्सी पुलिस को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के बाद भी पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को कोर्ट में पेश नहीं कराया। न ही नोटिस तामील कराकर कोर्ट में कोई रिपोर्ट पेश की।

इस संबंध में न्यायालय ने थाने के पैरोकार विक्की धामा को 22 नवंबर को कई बार बुलाया लेकिन वह न्यायालय नहीं पहुंचे। तब न्यायालय ने बिल्सी प्रभारी निरीक्षक को 25 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश के बाद भी बिल्सी प्रभारी निरीक्षक न उपस्थित हुए और न ही कोई स्पष्टीकरण दाखिल किया।तब न्यायालय ने इस प्रकरण में एसएसपी को पत्र लिखकर तीन दिन में अवगत कराने का आदेश दिया।

एसएसपी ने इसकी प्रारंभिक जांच बिसौली सीओ से कराई।इसमें बिल्सी प्रभारी निरीक्षक,पैरोकार विक्की धामा,थाने का डाक मुंशी मामचंद और आरक्षी रविन्द्र सिंह न्यायालय के आदेश में लापरवाही के दोषी माने गए।इसके बाद एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक समेत चारों पुलिसकर्मियों कारण बताओ नोटिस जारी किया है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *