Golden Card प्रदेश सरकार द्वारा सभी कृषकों के विवरण को डिजिटल इंफ्रास्ट्रचर में संकलित किये जाने हेतु सभी किसानों का Golden Card अथवा फार्मर रजिस्ट्री करायें जाने का निर्णय लिया गया है।
1- Golden Card बनायें जाने हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित मोबाइल एप का प्रयोग किया जायेगा,
जिसमें प्रदेश के समस्त कृषकों के सभी गाटों को सम्मिलित करते हुए कृषक के आधार से लिक कराया जायेगा। तत्पश्चात कृषक से आॅनलाइन सहमति प्राप्त करते हुए ई0के0वाई0सी0 की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
2- माह दिसम्बर 2024 से पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत मिलने वाले किस्त हेतु गोल्डन कार्ड अथवा फार्मर रजिस्ट्रीª का होना अनिवार्य होगा।
अतः यह आवश्यक है कि दिसम्बर 2024 से पूर्व सभी कृषको और विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियो के गोल्डन कार्ड/ फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से हो जाये।
3- इस प्रकार प्रत्येक किसान का नाम, पिता नाम, स्वामित्व वाले समस्त गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाईल नम्बर आधार संख्या, मलब विवरण गोल्डन कार्ड में दर्ज होगा।
4- किसी प्रकार के स्वामित्व हस्तांतरण (विरासत बयनामा इत्यादि) होने पर गोल्डन कार्ड अथवा फार्मर रजिस्ट्री की अद्यावधिक हो जाएगी। डिजिटल क्राप सर्वे के द्वारा प्रत्येक किसान के प्रत्येक गाटे में दो सत्र में बोई गई फसल का विवरण भी समेकित रूप में उपलब्ध होगा।
योजना का उदेश्य एवं संभावित लाभः-
प्रदेश के समस्त कृषको का Golden Card तैयार होगा,
जिससे योजनाओं का नियोजन लाभार्थियों का सत्यापन कृषि उत्पादों के विपणन आदि सुविधाजनक होगा। प्रदेश के समस्त कृषको का राज्य सरकार द्वारा कृषको के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तथा समयबद्व तरीके से उपलब्ध हो सकेगा।
योजनाओं में लाभ हेतु अथवा अन्य उदेश से कृषकों की पहचान एवं प्रमाणीकरण में सुगमता होगी।किसानो के लिए कृषि ऋण, वित्त, आदानों और अन्य सेवा प्रदाताओं से कृषि सेवाये सुगमता से उपलब्ध होगी।
प्रदेश के किसानों की बेहतर सेवा देने के लिए कृषि-संबद्व विभागों के बीज योजना अभिसरण का सरलीकरण संभव हो सकेगा। उच्च गुणवत्ता वाले डेटा तक आसान पहुंच के साथ एग्री-टेक द्वारा उत्पादों और सेवाओं में नवाचार का विस्तार होगा।
पी0एम0किसान योजना के अन्तर्गत किस्त प्राप्त करने हेतु अनिवार्यता की शर्त को पूर्ण कर लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी। कृषको को फसली ़ऋण हेुत किसान क्रेडिट कार्ड उवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं कृषि विकास हेतु अन्य ऋण प्राप्त करने में सुगमता होगी।
फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने सुगमता होगी। साथ-साथ आपदा प्रबंध के अंतर्गत कृषकों को छतिपूर्ति हेतु कृषकों के चिन्हांकन में सुगमता होगी।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण वदसपदम माध्यम से हो सकेगा। कृषको को समय में वाछित परामर्श/सलाह विभिन संस्थाओं द्वारा कृषको से सम्पर्क के अवसर में वृ़िद्व के साथ नवोन्मेषी कार्यक्रमो के विस्तार में सफलता प्राप्त होगी।
अतः सभी किसान भाई अपने ग्राम में आयोजित होने वाले Golden Card/ फार्म रजिस्ट्री कैम्प में अपना आधार, आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर अथवा अन्य मोबाईल नंबर एवं समस्त खतौनी लेकर उपस्थित रहें, जिससे कि उनका Golden Card बनाया जा सकें
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com