MLAबनना ज्यादा आसान है. संरपच बनना आसान नहीं-अरविंद केजरीवाल

पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. सरपंच समागम में अरविंद केजरीवाल…

MLAबनना ज्यादा आसान है. संरपच बनना आसान नहीं-अरविंद केजरीवाल

पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. सरपंच समागम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपलोग संरपच बनकर आये है

अब आपको जिम्मेदारी निभानी है. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं होती है. संरपच के पास इतनी ताकत है कि वह चाहें तो 5 साल में गांव की हुलिया बदल सकता है.

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”MLAबनना ज्यादा आसान है.

संरपच बनना आसान नहीं है. आपको गांव वाले का विश्वास नहीं टूटने देना है. ईमानदारी से काम करना. ईमानदारी से काम करके आप किसी पर एहसान नहीं करोगे.

बेईमानी करोगे तो जनता जूते मारेगी. ऊपर वाला भी देख रहा है. जो पैसा पंजाब सरकार भेजगी, उसे जनता की सेवा में लगाना है. गांव के बीच और सबके सामने निर्णय लेना है.

Shri Ramlala Pran Pratistha को लेकर पूरे पंजाब में सोमवार को उत्साह हर्षोल्लास का वातावरण रहा

 

 आप एक MLA से भी ज्यादा बड़ा काम करके आए हैं.

आगे आपको अच्छा काम करना है. पंजाब के कानून के हिसाब से दो बार ग्राम सभा होना चाहिये, वो भी कागज में हो जाता है.

सारे चीजें ग्राम सभा में पास कराना. आपको भगवान ने गांव के काम करने के लिये मौका दिया है. सरकार आपको पैसे भेजेगी, उसकी चोरी नहीं करनी है. कई बार हमने दिल्ली में देखा है कि नीचे के अफसर एक ही काम को कई बार कराते हैं कि फिजूलखर्च हो.”

 

पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार (8 नवंबर) को आयोजित किया गया.

इस समारोह की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने की, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. पंचायत चुनाव पिछले महीने हुए थे, जिसमें 13,147 सरपंच निर्वाचित हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *