हरजिंदर सिंह धामी ने SGPC अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. उनके पक्ष में 107 वोट पड़े हैं. हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार अध्यक्ष बने हैं. बीबी जागीर कौर दूसरे नंबर पर रहीं. चुनाव में दो वोट कैंसल हो गए.
SAMAR INDIA,OCT 28 2024,Writen By,Robin:इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट को झटका लगा है बीबी जागीर कौर को केवल 33 वोट ही मिले हैं. अकाली दल में कुछ नेताओं द्वारा बगावत के बाद बागी उम्मीद लगाकर बैठे थे कि इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन होगा.
चुनाव की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे शुरू हुई. बीबी जागीर कौर शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर की प्रत्याशी थीं. हरजिंदर सिंह 2021 से ही यह चुनाव जीतते आ रहे हैं और 2022 में लगातार तीसरी जीत के साथ उन्होंने हैट्रिक बनाई थी. उस चुनाव में भी बीबी जागीर को हराया था.
Panjab सरकार ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी
SGPC के कुल सदस्यों की संख्या 185 हैं लेकिन इनमें से 31 सदस्यों का निधन हो गया है.
जबकि छह सदस्य अलग-अलग वजहों से इस्तीफा दे चुके हैं. दो वोट चुनाव के दौरान कैंसल हो गए थे.
प्रेसिडेंट के चुनाव में पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चयन किया जाता है. रघुजीत सिंह विर्क वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं. जबकि बलदेव सिंह कल्याण जूनियर उपाध्यक्ष और शेर सिंह मंडल महासचिव बनाए गए हैं.
24 अक्टूबर को ही धामी को SGPC प्रत्याशी नियुक्त किया गया था.
पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने इसकी जानकारी ‘एक्स’ पर देते हुए लिखा था, ”एसएडी के जुड़े एसजीपीसी के सदस्यों से अलग-अलग मुलाकात करने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद,
अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष एस बलविंदर एस भुंडर ने हरजिंदर सिंह धामी को SGPC अध्यक्ष पद के चुनाव का प्रत्याशी नियुक्त किया है जो कि 28 अक्टूबर होगा
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com