उझानी के रामलीला मेले में कराया जा रहा था फूहड़ नृत्य, हंगामे पर पुलिस ने चलाईं लाठियां

उझानी के रामलीला मेले में कराया जा रहा था फूहड़ नृत्य, हंगामे पर पुलिस ने चलाईं लाठियां उझानी। रामलीला मेला महोत्सव में मंच पर नृतकियों…

उझानी के रामलीला मेले में कराया जा रहा था फूहड़ नृत्य, हंगामे पर पुलिस ने चलाईं लाठियां

उझानी। रामलीला मेला महोत्सव में मंच पर नृतकियों ने फूहड़़ नृत्य करना शुरू कर दिया।नृत्य शुरू होते ही भीड़ बेकाबू हुई तो पुलिस ने लाठी चलाना शुरू कर दिया। हंगामा और अफरातफरी के बीच सिपाही सहित तीन लोगों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं किसी घायल ने भी अपना मेडिकल परीक्षण नहीं कराया है।

रामलीला मेला महोत्सव के मंच पर बुधवार रात करीब 10 बजे फिल्मी गानों पर हरियाणा के कलाकारों ने फूहड़ नृत्य करना शुरू कर दिया। महिला कलाकारों के फूहड़ नृत्य पर कुछेक दर्शक बेकाबू हो गए।हो-हल्ला के दौरान दर्शकों ने उत्पात मचाया तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। दर्शकों में से एक युवक ने लाइट की ओर गुलेल से गिट्टी दाग दी, जो पास में खड़े सिपाही के लग गई।सिपाही जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हंगामा शुरू हो जाने पर पुलिस कर्मियों ने डंडे फटकारने शुरू कर दिए। भगदड़ और पुलिस के डंडों की चपेट में आने से दो दर्शक भी घायल हो गए।

घायलों में से किसी भी दर्शक ने अपना मेडिकल नहीं कराया। वह कार्रवाई के डर से खुद ही खिसक गए।करीब आधा घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। आयोजकों में संजीव गुप्ता समेत कई लोगों ने हस्तक्षेप कर दर्शकों को शांत कराया, तब कहीं जाकर फिर से कार्यक्रम शुरू हो पाया। आयोजक गुप्ता ने बताया कि हंगामा एक साजिश के तहत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि कुछ दर्शक हंगामा करने लगे तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था।पुलिस कर्मियों ने डंडे नहीं फटकारे हैं। ऐसे में किसी के घायल होने का सवाल नहीं उठता।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *