मुजरिया में खाद बीज की दुकान में चोरी करने का प्रयास करते तीन चोरों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार-

मुजरिया में खाद बीज की दुकान में चोरी करने का प्रयास करते तीन चोरों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार-

चोरों के पास से तमंचा चाकू एवं सेंधमारी करने का उपकरण व कारतूस बरामद

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

सहसवान। थाना मुजरिया के अंतर्गत मुजरिया से कछला जाने वाले मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण फर्टिलाइजर खाद बीज की दुकान में बीती रात तीन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास करते हुए तीन चोरों को एक चाकू एक तमंचा एक सब्बल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद करते हुए चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उनकी जमानत रद्द करते हुए जेल भेज दियाl

पुलिस ने चोरों से बरामद सामान सील कर न्यायालय के आदेश पर थाने के माल खाने में जमा कर दिया।

जानकारी के मुताबिक थाना मुजरिया के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर सिंह तथा उपनिरीक्षक महेश पाल पुलिस बल के साथ मुजरिया चौराहे से कछला जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान कर रहे थे। कि इसी बीच उपरोक्त मार्ग पर स्थित श्रीकृष्ण फर्टिलाइजर खाद बीज की दुकान में चोरी करने के उद्देश्य से सब्बल से सेंधमारी करते प्रमोद पुत्र कुमारपाल अमरदीप पुत्र मोहनलाल विनय पुत्र रक्षपाल निवासी ग्राम कटिया के थाना कोतवाली मुजरिया को पकड़ लिया।

बदायूँ पुलिस

जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा एक चाकू एक सब्बल वाह भारी मात्रा में कारतूस बरामद करती हुई उपरोक्त चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किए गए। चोरों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेज दिया। चोरों को पकड़ने वाली टीम में मुख्य आरक्षी कौशल कुमार आरक्षी सुशील कुमार रुकुम पाल सिंह आदि थे।

चोरों

सचिवालय

Leave a Comment