Sahaswan news : गंगाजल से लबालब खेत में सरकरा कांस निकालने गए दम्पति की पानी में डुबकर मौत  परिवार में मचा कोहराम राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची 

गंगाजल से लबालब खेत में सरकरा कांस निकालने गए दम्पति की पानी में डुबकर मौत  परिवार में मचा कोहराम राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची  दम्पति रविवार को गया …

Read more

गंगाजल से लबालब खेत में सरकरा कांस निकालने गए दम्पति की पानी में डुबकर मौत 

परिवार में मचा कोहराम राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची 

दम्पति रविवार को गया था खेत पर

देर रात तक दम्पति नही पहुंचा.परिजन एवं ग्रामीण दम्पति की तलाश मे खेत पर पहुंचे तो हादसे का पता चला

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूँ) सहसवान तहसील क्षेत्र मे बहने बाली गंगा नदी के निकट बसे हुए ग्राम पंचायत जामनी के मजरा मोहननगरा निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र होरीलाल (50)पत्नी शान्ती (48)के साथ गंगा किनारे स्थित( खेत जो इस समय) गंगा के जल से लबालब अपने खेत मे खडे हुए सरकरा व कासें कंवार को निकालने के लिए रविवार की सुबह गए थे बताया जाता है कि दम्पति जब गंगा जल से लबालब खेत पर पहुंचे तो जल देखकर दम्पति का मन हुआ कि खेत मे न घुसे परंतु परिवार के पेट तथा साल भर की कमाई का लालच के वशीभूत होकर दम्पति पानी भरे खेत मे घुसकर सरकरा . कांस. कबांर .काटने मे जूट गया घर बापसी की चिन्ता तथा शाम होते देखकर दम्पति सरकरा कांस कबांर एकत्रित करने लगा कि इसी बीच धर्मवीर का पेंर गंगा नदी में फिसल गया और वह डूबने लगे यह देखकर उनकी पत्नी शांति भी उन्हें बचाने का प्रयास करने लगी तो वह भी डूब गई बताया जाता है कि जब दंपति देर रात तक नहीं पहुंचे परिजनों को चिंता हुई बह ग्रामीणों के साथ खेत पर पहुंचे तो उन्हें कोई दिखाई नहीं दिया जिस पर सभी लोगों ने खेत में दंपति को गंगा नदी के पानी में तलाश किया इसी बीच कुछ मछुआरो भी शव को तलाश करने मे जुट गए तो उन्हे दम्पति के शव झाड़ियां में अटके हुए मिल गए शब को देखकर परिजन वही दहाड़े मार कर रोने लगे मामले की जानकारी तत्काल तहसील प्रशासन को दी गई जहां से नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार लेखपाल मनोज कुमार राजस्व टीम तथा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। तहसीलदार शर्मानानंद ने बताया की घटना की जांच कर जिला प्रशासन से पात्र होने पर पीड़ितों के परिजनों को देवीय आपदा सहायता दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *