fbpx

sahaswan news :संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया

sahaswan news संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।

Sahaswan news : नगर के पीएलआईसी इंटर कॉलेज में जूनियर स्तर के बच्चों को मिड डे मील में मिली सूड़ी मिलने से बच्चों ने काटा हंगामा विद्यालय में मची अफरा तफरी
sahaswan news समर ईडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट

सहसवान: संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के संरक्षण में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने केक काटकर जन्मदिवस मनाया व डॉ राधाकृष्णन द्बारा बताये मार्ग पर निष्ठापूर्वक चलने की बात कही।

sahaswan news प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा – शिक्षक एक कुम्हार की भांति बालक को तराशता है,तभी वह बालक आगे चलकर अपना योगदान देने में सक्षम होता है।

मौहम्मद फैज, जुनैद,सैराब,शगुन, सुहैल आदि छात्र छात्राओं ने सुंदर आयोजन व संयोजन किया।
छात्र छात्राओं में कु . महरोज ने कविता प्रस्तुत की ।

कु गुलिस्तां बी ने स्वरचित कविता जोश के साथ प्रस्तुत की। जिकरा ने अपने विचार व्यक्त किए। छात्रा शगुन ने सुंदर सी कविता शिक्षकों को समर्पित की।

sahaswan news :संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया
sahaswan news :संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया

तत्पश्चात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने केक काटकर उन्हें स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग पर निष्ठापूर्वक चलने का प्रण लिया।

कार्यक्रम में डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ नीति सक्सेना,डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ रजनी गुप्ता,डॉ सौरभ नागर,डॉ राजेश सिंह, डॉ टेकचंद , डॉ नवीन कुमार, डॉ आलोक दीक्षित,

sahaswan news डॉ सूर्य प्रताप गौतम , डॉ ब्रह्म स्वरूप आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

महाविद्यालय के बी. एस सी ,बी .ए, बी. काम के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। छात्र छात्राओं ने अपने अपने शिक्षकों को उपहार इत्यादि द्वारा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment