fbpx

up police:युवती की फ्रेंड ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किए वायरल

up police युवती की फ्रेंड ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किए वायरल
युवती के पिता ने जब मामले की शिकायत परिजनों से की तो की मारपीट जान से मार देने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज
{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

 

up police बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज में युवती की मित्र दोस्त युवती ने फोटो एडिट करते हुए

सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जिसकी शिकायत करने के लिए पीड़ित युवती का पिता मित्र दोस्त युवती के घर मामले की शिकायत करने पहुंचा तो मित्र दोस्त युवती के परिवार वालों ने गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी तथा कहा कि अगर दोबारा हिम्मत की तो तुम्हें किसी मामले में अपराध पंजीकृत कराकर जेल भिजवा देंगे पीड़ित युवती के पिता ने थाना वजीरगंज में मित्र दोस्त युवती उसके पिता तथा भाई के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है

 

up police:प्रेमी के मुंह को काला करके गले में चप्पलों की माला डालकर और आधा सिर गंजा करके गांव में घूमने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया

up police ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

up police को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित युवती के पिता ने बताया की मेरी पुत्री की एक दोस्त युवती ने फोटो एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जिसकी शिकायत करने के लिए मैं उसके घर गया तो उसके पिता महेश कश्यप पुत्र अज्ञात सुरेंद्र पुत्र महेश कश्यप एवं उसकी पुत्री ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा जाम से मार देने की धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा तुमने मेरे घर आने की हिम्मत की तो तुम्हें किसी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा।

पीड़ित ने महेश कश्यप पुत्र अज्ञात सुरेंद्र पुत्र महेश कश्यप तथा उनकी पुत्री विरुद्ध मामले की भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 247, 333, 257(2) 352 मैं आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment