पड़ोसन युवती द्धारा गैर बिरादरी के युवकों से नाबालिक पुत्री की मोबाइल पर बात कराना पड़ा महंगा..

पड़ोसन युवती द्धारा गैर बिरादरी के युवकों से नाबालिक पुत्री की मोबाइल पर बात कराना पड़ा महंगा.. युवती गैर बिरादरी के दो लोगों के साथ…

पड़ोसन युवती द्धारा गैर बिरादरी के युवकों से नाबालिक पुत्री की मोबाइल पर बात कराना पड़ा महंगा..

युवती गैर बिरादरी के दो लोगों के साथ हुई फरार

भाई ने पड़ोसन सहित तीन लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।एक पड़ोसन महिला को पड़ोस की एक नाबालिक युवती से उसके प्रेमी से मोबाइल पर चोरी छुपे बात कराना महंगा पड़ गया युवती को दो लोग बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने में सफल हो गए युवती के भाई ने पड़ोसन महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की थाना वजीरगंज में धारा 363 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए।प्रार्थना पत्र में थाना वजीरगंज के एक ग्राम निवासी भाई ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु उपरांत बहन भाइयों को पालने की जिम्मेदारी उसकी है।परंतु एक पड़ोसन महिला जो उसके परिवार को हर वक्त नीचा दिखाने का कार्य करती है।उसने अपने मोबाइल से मेरी 12 वर्षीय नाबालिक बहन को बहला फुसला कर घर से निकलवा दिया।

पत्र में बताया की उसकी बहन को अपना मोबाइल देकर थाना बरेली क्षेत्र के ग्राम आवंला के ग्राम मनोना निवासी सहानून अंसारी पुत्र आजाद मोहम्मद साइम उर्फ बंटी पुत्र अनुसार को निलेश पत्नी स्वर्गीय बिजेंदर बात कराती थी जिसे हमने कई बार विरोध किया तथा इस कार्य के लिए हमने निलेश से भी इंकार किया कि वह ऐसा कार्य न कराया करें जिससे हमारी बदनामी हो परंतु वह नहीं मानी पीड़ित भाई के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मोबाइल पर बात करने वाली महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की धारा 363 में नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *