मतदाताओं की सुगमता हेतु बनाया गया ‘माय बूथ बदायूँ’ एप

मतदाताओं की सुगमता हेतु बनाया गया ‘माय बूथ बदायूँ’ एप बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिपेक्ष्य में जनसामान्य को अवगत कराते हुए बताया कि …

Read more

मतदाताओं की सुगमता हेतु बनाया गया ‘माय बूथ बदायूँ’ एप

बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिपेक्ष्य में जनसामान्य को अवगत कराते हुए बताया कि मतदाताओं की सुगमता के लिए मतदान दिवस 07 मई 2024 को प्रातः 07ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक अपने बूथ की लोकेशन, बूथ पर लगने वाली कतार आदि की स्थिति का आंकलन करने हेतु ‘माय बूथ बदायूँ’ एप बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस एप से जनपद के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी भी होगी। जिसको मोबाइल पर लिंक https://www.mybooth.co.in/app-install/budaun  से या क्यूआर कोड के माध्यम से डाउनलोड कर प्रयोग में ला सकते है। यह लिंक व क्यू आर कोड जनपद की वेवसाइट budaun.nic.in पर भी उपलब्ध है। उन्होंने सभी से अपील की कि ‘माय बूथ बदायूँ’ एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड अवश्य करें और दूसरो को भी करवाएं।

रिपोर्ट –  एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *