प्रेक्षक व डीईओ ने लिया निर्वाचन की तैयारियों का जायज़ा, दिए निर्देश

प्रेक्षक व डीईओ ने लिया निर्वाचन की तैयारियों का जायज़ा, दिए निर्देश

बदायूँ। सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव, पुलिस प्रेक्षक डाॅ0 प्रियंका नरवररे व जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ मंडी समिति में बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी व वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान दिवस 07 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

प्रेक्षक व अधिकारियों ने मण्डी में प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था आदि विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 06 मई को मण्डी समिति से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी, 07 मई  को जनपद में मतदान होगा, मतदान समाप्ति उपरान्त पोलिंग पार्टियों की वापसी मण्डी समिति में होगी तथा मतगणना 04 जून होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मतगणना के दिन व पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन मौजूद रहेगा।उन्होंने बताया कि निर्वाचन की दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोग की मंशा अनुरूप मतदान केंद्रो व बूथो पर एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज का होना सुनिश्चित कराया गया है।इस अवसर पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, प्रशासन रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment