bhulekh:खतौनी लेने के लिए किसानो की जेब पर पड़ेगा बोझ….किसानों को गाटा संख्या के हिसाब से मिलेगी खतौनी

बदायूँ।अगर आप किसान है।तथा तहसील लोकवाडी केंद्र पर भूमि की bhulekh लेने के लिए जाते हैं।तो आपको अब भूमि के गाटा संख्या के हिसाब से खतौनी प्राप्त होगी प्रत्येक गाटा संख्या पर किसान को खतौनी प्राप्त करने के लिए ₹15 का भुगतान करना होगाl

 

 

पूर्व में तहसील पर स्थापित  लोकवाणी केंद्र में खाता संख्या के हिसाब से किसानों को bhulekh प्राप्त होती थी

किसान को एक ग्राम की खतौनी प्राप्त करने के लिए मात्र ₹15 का भुगतान करना होता थाl शासन से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम की रेंडम खतौनी प्रत्येक व्यक्ति जो शह खातेदार हैं।उनका हिस्सा/अंश का अलग-अलग  खतौनी में प्रत्येक गाटा संख्या का निर्धारण किया गया है।अब आप किसान है

upbhulekh

 

अपनी भूमि के इंतखाब/bhulekh लेने के लिए तहसील लोकवाडी केंद्र पर जा रहे हैं।

तो आपको अपनी भूमि के प्रत्येक गाटा संख्या का ₹15 प्रति खतौनी के हिसाब से भुगतान करना होगा अगर आपके भूमि के गाटा संख्या 5 है।तो आपको खतौनी के लिए 75 रुपये का भुगतान अगर किसी खाते के पांच पेज से ज्यादा हैं। तो उसे निकले पेजों प्रति पेज ₹1 का अलग से भुगतान करना होगाl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

 

बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के गुन्नौर विधान सभा के लिए भाजपा ने सुधीर मल्होत्रा को प्रभारी तथा अखिलेश यादव को विधानसभा संयोजक नामित किया।

Leave a Comment