UP woman judge death case: पिता ने जताई हत्या की आशंका….बोले- बेटी नहीं कर सकती खुदकुशी

UP woman judge death case बदायूं।अपने सरकारी आवास में फंदे से लटकी मिलीं महिला जज ज्योत्सना राय के पिता अशोक कुमार राय का कहना है कि उनके परिवार में कोई …

Read more

UP woman judge death case: पिता ने जताई हत्या की आशंका....बोले- बेटी नहीं कर सकती खुदकुशी

UP woman judge death case बदायूं।अपने सरकारी आवास में फंदे से लटकी मिलीं महिला जज ज्योत्सना राय के पिता अशोक कुमार राय का कहना है कि उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति इतना कमजोर नहीं है और न ही उनकी बेटी कमजोर थी। वह बहुत मजबूत थी और किसी भी कीमत पर वह आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है। देर शाम तक वह अभी अपने परिवार के अन्य लोगों के बदायूं आने का इंतजार कर रहे थे।

UP woman judge death case: पिता ने जताई हत्या की आशंका....बोले- बेटी नहीं कर सकती खुदकुशी
UP woman judge death case: पिता ने जताई हत्या की आशंका….बोले- बेटी नहीं कर सकती खुदकुशी

 

UP woman judge death case अपर निदेशक अभियोजन के पद से सेवानिवृत्त अशोक कुमार राय शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पत्नी के साथ बदायूं आए।

वर्तमान में वह लखनऊ में रहते हैं। जैसे ही उन्हें जज बेटी के फंदे से लटके मिलने की सूचना मिली कि तो वह पत्नी के साथ खुद कार चलाकर लखनऊ से आ गए। बगल वाली सीट पर उनकी पत्नी बेहाल बैठी थीं। बिलखने पर अशोक कुमार उन्हें सांत्वना देते आए।

UP woman judge death case: पिता ने जताई हत्या की आशंका....बोले- बेटी नहीं कर सकती खुदकुशी
UP woman judge death case: पिता ने जताई हत्या की आशंका….बोले- बेटी नहीं कर सकती खुदकुशी

जैसे ही उन्होंने अपनी कार को जजों के आवासीय परिसर में लाकर रोका, सबसे पहले एसएसपी के बारे में पूछा। उन्हें देखकर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव उनके पास गए और घटना के बार में बताया। इसके बाद अशोक कुमार उन्हें लेकर ऊपर आवास में चले गए। वहां मौजूद अन्य लोग उनकी पत्नी को ऊपर लेकर गए। दोनों ने वह कमरा देखा, जहां ज्योत्सना का शव लटका मिला था। अशोक कुमार ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या हुई है।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

UP woman judge death case शुक्रवार रात 11 बजे तक मोबाइल पर करती रही थीं बातें

पड़ोस में रहने वाले लोगों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक ज्योत्सना राय किसी से मोबाइल फोन पर बात करती रही थीं। जब वह बात कर रही थीं तो उनके आवास से तेज आवाज आ रही थीं।लोगाें के मुताबिक, ऐसा लग रहा कि उनकी किसी से बहसबाजी हो रही थी। सरयू तट पर करना मेरा अंतिम संस्कार, खरगोशों का रखना ख्याल

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *