आभूषण कारीगर की दुकान से अज्ञात चोर सेंधमारी करके लाखों रुपए की चांदी चोरी करके ले गए

आभूषण कारीगर की दुकान से अज्ञात चोर सेंधमारी करके लाखों रुपए की चांदी चोरी करके ले गए सहसवान।थाना जरीफनगर के नगर पंचायत दहगवां निवासी सुनील वर्मा पुत्र बृजपाल वर्मा नगर …

Read more

आभूषण कारीगर की दुकान से अज्ञात चोर सेंधमारी करके लाखों रुपए की चांदी चोरी करके ले गए

सहसवान।थाना जरीफनगर के नगर पंचायत दहगवां निवासी सुनील वर्मा पुत्र बृजपाल वर्मा नगर में ही सोने चांदी के आभूषणों की कारीगरी का काम करते हैं उनके लिए नगर के ही दो सर्राफा व्यवसाई डेड किलो चांदी जेवर बनवाने के वास्ते दिए गए थे लगभग आधा किलो चांदी उसकी दुकान पर मौजूद थी दुकान पर सभी चांदी व ₹10000 की नकदी दुकान की सेफ में बंद करके घर चला गया।जब सुबह आकर दुकान खोली तो पता चला अज्ञात चोर उसकी दुकान की दीवार में सेंधमारी करके कटी दीवार के सहारे सैफ को निकल गए तथा सेफ तोड़कर उसमें रखी लगभग 2 किलो चांदी ₹10000 की नगदी चोरी करके ले गए पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *