हम में से बहुत लोगों को पता होगा कि हैदराबाद के नल्गोंडा में बसी Ramoji Film City दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है और यहाँ पर बाहुबली चेन्नई एक्सप्रेस और कृष 3 जैसी बहुत सी रिकॉर्ड तोड़ सफलता वाली फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। शायद आपको ये बात जान कर हैरानी हो कि तकनीक की मिसाल माने जाने वाले इस फिल्म स्टूडियो में बहुत से लोगों को प्रेतात्माओं के होने का अहसाह हो चुका है।
ऐसा चर्चित है कि ये प्रेतात्मायें सल्तनत काल के सैनिकों की हैं जो यहाँ की ज़मीन पर दफ़न कर दिए गए थे।
इस रहस्यमयी Ramoji Film City की प्रेतात्माओं और यहाँ पर घटी घटनाओं के बारे में बतायें जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। ramoji
बेहद कमाल की है Ramoji Film City
अब इस बेजोड़ खूबसूरती वाली फिल्म सिटी की बात चली है तो हम आपको बता दें कि यहाँ पर ना केवल फिल्म की शूटिंग देखने बल्कि देश.विदेश से हर दिन बहुत बड़ी संख्या में पर्यटक टिकट लेकर घूमने के लिए भी आते हैं।
इसके अंदर आपको अलग.अलग तरह की फिल्मों के सेट्स के लिए मंदिर रेलवे स्टेशन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 100 से भी ज़्यादा बाग़.बगीचे बेहतरीन झरने एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क सहित सम्मोहित कर देने वाले खूबसूरत नज़ारे दिखेंगे।
इस तरह से कह सकते हैं कि आपको एक भरपूर पैसा वसूल अनुभव होगा। यहाँ पर हर स्तर के होटल भी बने हुए हैं तो चूँकि ये बहुत बड़े क्षेत्र में है और आप शायद एक दिन में पूरा ना घूम पायें तो आप वहाँ पर अपने बजट के हिसाब से किसी 3 सितारा या 5 सितारा होटल में ठहरने का भी निर्णय ले सकते हैं।
भारत के कुछ रहस्यमयी स्थान जिनके रहस्य से वैज्ञानिक भी हैरान है
इस बेहतरीन Ramoji Film City के बनने से पहले यहाँ एक बियाबान जंगल हुआ करता था
ऐसा बताया जाता है कि 1996 में बनी यह Ramoji Film City हैदराबाद के निज़ाम के युद्ध क्षेत्र के ऊपर बनाई गयी थी और इसी जगह बहुत बड़ी संख्या में उनके सैनिकों की लाशें दफ़न की गयीं थीं। बाद में इस जगह को एक कॉमर्शियल स्पेस घोषित किया गया और यहाँ की ज़मीन Ramoji Film City के लिए दे दी गयी जिसको ख़रीदा फिल्म प्रोड्यूसर रामोजी राव ने जो यहाँ पर हॉलीवुड की टक्कर का फिल्म स्टूडियो बनाना चाहते थे और बनाने में सफल भी हुए।
इस बेहतरीन फिल्म सिटी के बनने से पहले यहाँ एक बियाबान जंगल हुआ करता था जो कि असल में युद्ध क्षेत्र में मरने वाले सैनिकों का एक बहुत ही बड़ा कब्रिस्तान भी था।
यह बात समझी जा सकती है कि युद्ध में मरने वाले सैनिक कष्ट की अवस्था में मरते हैं और ऐसा माना जाता है कि कष्ट में मरने वाला इंसान अक्सर प्रेतात्मा बन कर लोगों को परेशान करता है। यहाँ काम करने वाले और घूमने आए पर्यटकों को कई बार शीशे में सैकड़ों साल पुराने सैनिक के वेश में कोई खड़ा दिखाई दिया और फिर अचानक ग़ायब हो गया। जैसा कि हॉरर फिल्मों में दिखाया जाता है।
वैसा पिछले कई सालों में यहाँ काम करने वाले लोगों को अक्सर अनुभव हो चुका है जैसे भारी.भरकम झूमर का अचानक गिर जाना किसी के ना होने पर भी ऐसा महसूस करना जैसे किसी ने धक्का दिया हो किसी अदृश्य शक्ति द्वारा खरोंचें लगना इत्यादि। इसमें एक अजीब सी बात ये भी है कि इस फिल्म सिटी के भूतों को शायद औरतों से अधिक लगाव है
इसलिए यहाँ पर डरावने हादसे अधिकतर औरतों के साथ हुए हैं। तापसी पन्नू कृति सेनन जैसी अनेक बड़ी ऐक्ट्रेसेज़ ने यहाँ पर कोई ना कोई डरावना अनुभव होने की बात स्वीकारी है।
इसलिएए इस चमकदार फिल्म स्टूडियो में घूमने का और यहाँ के नज़ारों का आप मज़ा ज़रूर लीजिए पर ज़रा संभल कर। जहाँ इस बेहतरीन नज़ारों वाली Ramoji Film City को देखने के लिए बहुत से लोग बेताब हो कर खिंचे चले आते हैं तो वहीं बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनको इस जगह की डरावनी असलियत के बारे में पता है और वो यहाँ आने से बचते हैं क्योंकि आख़िर जान है तो जहान है!
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com