fbpx

Badaun News:बदायूँ जनपद के थाना बिसौली में गत वर्ष 725 अपराध तथा सबसे कम थाना हजरतपुर में 226 अपराध पंजीकृत हुए

Badaun News बदायूँ।बदायूं जनपद में दो महिला थाना सहित 24 थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा अपराध पंजीकृत थाना बिसौली में किए गए इसके उपरांत सबसे कम अपराध जनपद के थाना हजरतपुर में 226 अपराध पंजीकृत हुए जबकि महिला थाना बदायूं में 51 तथा महिला पुलिस परामर्श केंद्र बिल्सी एवं एंटी मानव अधिकार ट्रैफिक किंग यूनिट में एक भी अपराध पंजीकृत नहीं हुआ।

 

 

Badaun News में स्थापित 21 कोतवाली एक महिला थाना एक महिला परामर्श केंद्र अलावा एक एंटी मानव अधिकार ट्रैफिक किंग यूनिट सहित कल 24 थाने स्थापित हैं

वर्ष 2023 में सर्वाधिक अपराध पंजीकृत थाना बिसौली में 725 अपराध पंजीकृत किए गए जबकि सबसे ज्यादा कम अपराध जनपद के सीमा पर स्थित थाना हजरतपुर में 226 अपराध पंजीकृत किए गएl

 

Badaun Newsजानकारी के मुताबिक

थाना सिविल लाइंस में 705 थाना आलापुर में 660 थाना कोतवाली उझानी में 670 सहसवान थाना कोतवाली में 674 थाना कोतवाली वजीरगंज में 619 थाना दातागंज कोतवाली में 589 थाना बिल्सी कोतवाली में 562 थाना उसेहत में 459 थाना कादर चौक में 521 थाना कोतवाली बदायूं में 513 थाना कोतवाली इस्लामनगर में 386 थाना मूसा झाग में 382 थाना फैजगंज बेहटा में 362 थाना बिनावर में 367 थाना कोतवाली जरीफ नगर में

339 थाना मुजरिया में 323 थाना उसावा में 297 थाना उघैती में 293 थाना कुंवर गांव में 243 थाना हजरतपुर में 226 तथा महिला थाना बदायूं में 51 महिला पुलिस परामर्श केंद्र बिल्सी में तथा एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट में वर्ष 2023 में कोई भी अपराध पंजीकृत नहीं हुआl

 

Samarindialower

 

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment